बागेश्वर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा आम जनमानस की समस्याओं का किया समाधान
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सूपी में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया।
शिविर में जयेंद्र सिंह, सिविल जज(सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा आम जनमानस को विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, नालसा एवं सालसा द्वारा चलाईं जा रही योजनाओं, नालसा मोबाइल ऐप, अपराध से पीड़ित सहायता योजना, निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता योजना, निशुल्क अधिवक्ता से सम्बंधित विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इसके साथ ही समाज कल्याण अधिकारी हेम चंद्र तिवारी द्वारा विधवा पेंशन, दिबयांग पेंशन, बृद्धा पेंशन एवं समाज कल्याण द्वारा चलाई जारी रही योजनाओं की, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल द्वारा आपदा से संबंधित जानकारी, डॉ0 एन0एस0 टोलिया द्वारा स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल भी लगाया गया। थानाध्यक्ष, कपकोट द्वारा साइबर क्राइम एवं एन0डी0पी0एस0 से संबंधित विषय पर जानकारी दी।
बहुउद्देश्यीय शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 02, ग्रामीण बैंक द्वारा 02, ग्राम्य विकास-04, पंचायतीराज-10, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका-10, बाल विकास:-29, महा लक्षमी किट-06, नंदा गौरा -10, प्रधानमंत्री मात्र बंदना योजना-10, पशु विभाग-10, सामज कल्याण विभाग द्वारा 55 (दिबयांग, बृद्धावस्था , विधवा, यू0आई0डी0 कार्ड, पेंशन आदि) के आवेदन फॉर्म जमा किये, चिकित्सा विभाग द्वारा 91 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बहुउद्देश्यीय शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गए तथा जरूरतमंद जनता के समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर में जिला विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य.मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, पर्यटन अधिकारी कीर्ती आर्या, सहायक सैनिक अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी, लीड बैंक अधिकारी इनआर जौहरी पूर्ति निरीक्षक बबलू पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया