देहरादून अधिकारी सुधारे अपनी कार्यशैली – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
देहरादून अधिकारी सुधारे अपनी कार्यशैली –
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली को सुधारने की नसीहत दी है।
उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी कार्यालय में समय पर पहुंचे इसके लिए उनके बायोमेट्रिक हाजिरी की प्रक्रिया शुरू की जाए।
गुड गवर्नेंस को लेकर आहूत बैठक में सीएम धामी ने मुख्यसचिव को प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अविलंब बॉयोमैट्रिक प्रणाली के सुचारू रूप से अनुपालन के लिए निर्देशित किया है।
सीएम धामी ने कहा कि मैं सभी कर्मचारियों से समय पर कार्यालय पहुंचने की अपेक्षा करता हूं।