कालोनी मे बाहरी लोगों की आवाजाही और उनके वाहनों पर लगे रोक—रमेश चंद्र पाण्डे

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

हल्द्वानी- देवकीबिहार कालोनी वासियों की आज सम्पन्न बैठक में कालौनी की तमाम ज्वलन्त समस्याओं को लेकर चार घण्टे तक लम्बी चर्चा हुई । तय किया गया कि सभी मुद्दो के समाधान हेतु पूूर्व से गठित समिति को पुनर्जीवित किया जाय । बैठक के दूसरे चरण की कार्यवाही में देवकीबिहार विकास समिति की कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन हुआ जिसमें विनोद सनवाल को अध्यक्ष तथा रमेश चंद्र पाण्डे को महासचिव चुना गया ।
गौरतलब है कि कालोनी मे बाहरी लोगों की आवाजाही और उनके वाहनों की तीव्र एंव अनियन्त्रित गति से सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए

 

 

 

 

 

कुछ जागरुक लोगों द्वारा पूरब की ओर के मार्ग को बाहरी लोगों की आवाजाही के लिए बन्द करने की पहल की गई । इस पहल के विरोध में कालौनी के ही कुछ लोगों के सामने आ जाने से इस मुद्दे पर मतभेद हो गये ।
उक्त स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आज रविवार के दिन गणेेश दत्त जोशी के आवास पर वरिष्ठ नागरिक पी सी पाण्डे की अध्यक्षता एवं रमेश चंद्र पाण्डे के संचालन में हुई बैैठक में कालोनी के सभी लोगों ने भाग लिया और कालोनी की बुनियादी समस्याओं को परस्पर साझा किया । सभी वक्ताओं ने एक स्वर से समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होने पर बल दिया । बैठक में वक्ताओं ने कालोनी में बाहरी लोगों के वाहनों की अनियन्त्रित आवाजाही से सुरक्षा के सवाल पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पर अंकुश लगाने के लिए जो भी कदम उठाये जांय उसके लिए पहले सबको विश्वास में लिया जाए ।

 

 

 

 

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में पी सी पाण्डे ने कहा कि कालोनी की समस्याओं के समाधान के लिए मजबूत एसोसिएशन का होना जरुरी है । कहा कि कालोनी के पूरब की ओर के मार्ग को लेकर उत्पन्न विवाद का समाधान भी एसोसिएशन के माध्यम से ही कराया जाना चाहिए ।

 

 

 

 

 

बैठक के दूसरे चरण की कार्यवाही में देवकीबिहार विकास समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन आर सी एस बिष्ट ने समिति की कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी के गठन करने का ऐलान किया ।
सर्वसम्मति से हुए निर्विरोध चुनाव में विनोद सनवाल को अध्यक्ष, रेखा बिष्ट एंव गोविन्द सिंह जनौटी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश चंद्र पाण्डेय को महासचिव तथा बहादुर सिंह हरडिया को कोषाध्यक्ष चुना गया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद सनवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पारस्परिक संवाद को जारी रखते हुए शीघ्र ही कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जायेगी जिसमें समस्याओं के सर्वमान्य समाधान के साथ ही समिति के पंजीकरण की औपचारिकताओं को पूरा करने पर भी विचार विमर्श किया जायेगा । इसके अलावा कार्यकारिणी का विस्तार कर समिति को मजबूत बनाया जायेगा ।

 

 

 

 

बैठक को रिटायर्ड प्रोफेसर बसन्त प्रसाद जोशी,के एस बिष्ट, योगेश लोहनी, बीसी पाठक, दिनेश परिहार,दिवान सिंह नेगी,पीएस रावत, जगत बोरा, प्रहलाद सिंह सामन्त, महेश कार्की, ठाकुर सिंह नेगी, डी एस रौतेला, पीसी जोशी,योगेश पाठक, लक्ष्मण सिंह नेगी, छाया भण्डारी, किरन पाठक, प्रभा जोशी, दीपा भौर्याल, विनीता ढौढियाल ,लीला बिष्ट, अन्जू रौतेला, गीता भण्डारी, भावना कोरंगा, आदि ने सम्बोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *