बड़ी खबर देहरादून: भ्रष्टाचार पर धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, आईएफएस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली धामी सरकार ने आईएफएस किशनचंद के खिलाफ अभियोग चलाने की अनुमति दे दी है। हालाकि, अभी केंद्र सरकार से अनुमति मिलनी बाकी है। आपको बता दें कि आई एफ एस किशन चंद के पास आय से अधिक संपत्ति है
जिसकी जांच विजिलेंस विभाग द्वारा पहले की की जा चुकी है। जांच के बाद विजिलेंस ने आईएफएस किशनचंद की चार्जशीट बना ली गयी है चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल कर विजिलेंस द्वारा मुकदमा चलाया जाएगा
किशन चंद्र ने अपने आय से 375 गुना ज्यादा संपत्ति अर्जित की है और इसके साथ ही 33 करोड़ की संपत्ति का विजिलेंस द्वारा खुलासा किया गया है। जिसमें किशनचंद की मात्र सात करोड़ की संपत्ति है। ज्यादातर संपत्ति परिजनों के नाम खरीदी गई है।
चार्जशीट में जिक्र किया है कि हरिद्वार डीएफओ रहते हुए लैंसडौन प्रभाग में लोगो को नौकरी देने की एवज में उनकी जमीने अपने नाम करा ली थी। इसके साथ ही देहरादून बसंत विहार में 2.40 करोड़ का मकान ख़रीदा गया।
जबकि मकान के लिए 60 लाख का स्कूल के ट्रस्ट से ऋण लिया गया।और पत्नी के खाते से 1.80 करोड़ लिए गए है जो मकान खरीदने से एक दिन पहले अलग अलग लोगों द्वारा जमा करवाया गया। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाना है जिसके लिए इस दिशा में जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी उसको सरकार करने से पीछे नही हटेगी