अच्छी पहल : एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस कर रही बच्चों का भविष्य संवारने का काम, 11 बच्चों को कराया स्कूल में दाखिला
अल्मोड़ा:अल्मोड़ा पुलिस ने आँपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” अभियान के तहत 11 बच्चों का कराया स्कूलों में दाखिला। साथ ही सोमेश्वर पुलिस ने 5 व लमगड़ा पुलिस ने 6 बच्चों का स्कूल में भर्ती कराया है ।
प्रदेश भर में चलाया जा रहा है यह अभियान
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की पहल “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” थीम पर भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में चलाई जा रहे ।”ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल, के निर्देशन व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद में गठित आँपरेशन मुक्ति टीम व प्रत्येक चौकी प्रभारियों द्वारा आँपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” थीम के तहत निरन्तर जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
बाल श्रम ना करवाने के लिए की जा रही है अपील
जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस को छोटे बच्चों से बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करते हुए अपील की जा रही है कि अगर आपको कही भी छोटे बच्चें भिक्षा मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति के तहत स्कूल नहीं जाने वाले 11 बच्चों का शिक्षा ग्रहण हेतु कराया स्कूलों में दाखिला
थाना सोमेश्वर
आज सोमवार 13 मार्च को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी द्वारा ऐसे ही स्कूल न जाने वाले 4 बच्चों को चिन्हित कर उनके परिजनों व स्कूल प्रबन्धन से वार्ता कर चारों बच्चों को शिक्षा ग्रहण की सामग्री काँपी, किताब व पेन दिलाकर प्राथमिक विद्यालय सोमेश्वर व चौकी प्रभारी ताकुला धरम सिंह द्वारा 1 बालक को राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोटियाल गाँव में दाखिला कराया गया है।
थाना लमगड़ा
थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस ने स्कूल न जाने वाले 6 बच्चों को चिन्हित कर उनके परिजनों व स्कूल प्रबन्धन से वार्ता कर सभी बच्चों को शिक्षा ग्रहण की सामग्री काँपी, किताब व पेन दिलाकर प्राथमिक विद्यालय नाटाडोल में दाखिला कराया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट