Uttarakhand Weather: मौसम विभाग ने 16 मार्च तक पांच जिलों में किया बारिश का येलो अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में रविवार को मौसम में आयी तब्दीली ने यहाँ के मिजाज को बदल दिया है। उत्तराखंड के बहुत से पहाड़ी इलाकों के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। जिसके चलते इन दिनों बढ़ रहे तापमान की गर्मी से थोड़ी राहत देखने को मिली है।

 

मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में 16 मार्च तक पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही वहीं 3500 मीटर से ऊपर बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना बतायी है।

यह भी पढ़ें 👉  Amitabh Bachchan Update: फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन की हुई वापसी

 

मौसम विभाग के मुताबिक कांडा में 16 एमएम, लाखामंडल में 16 एमएम, डूंडा में 7.5 एमएम, पुरोला में 6.5 एमएम, देवाल में 6.0 एमएम, प्रतापनगर, बूढ़ाकेदार में 5.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

 

मौसम विभाग के निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक 16 मार्च तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में हल्की बारिश एवं बर्फबारी की संभावना है। दून, ऊधमसिंहगनर, नैनीताल समेत अन्य जिलों में मौसम गर्म बना रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अनेक पार्टी के सैकड़ो ओबीसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन

 

पहाड़ों में जहां मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। वहीं मैदानों में अभी गर्मी बरकरार रहेगी। रविवार को दून और पंतनगर का तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा। वहीं यहां के न्यूनतम तापमान भी क्रमश 15.7 एवं 12.8 डिग्री दर्ज किए गए।

 

नई टिहरी में 21 एवं मुक्तेश्वर में 21.6 डिग्री तापमान रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में तापमान 31 डिग्री तक रहेगा ।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments