पुलिस की गिरफ्त में आया स्मैक तस्कर अब खायेगा जेल की हवा

ख़बर शेयर करें -

*“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के अंतर्गत कालाढूंगी पुलिस की गिरफ्त में आया एक स्मैक तस्कर*

   * पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा चलाए जा रहे *नशे के विरुद्ध अभियान* के तहत *थानाध्यक्ष कालाढूंगी  नंदन सिंह रावत के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम चैकिंग के दौरान नैनीताल रोड *सुमन आनन्द रिसोर्ट के पास कालाढूंगी* से *एक युवक के कब्जे से स्मैक बरामद* किया गया तथा युवक को *गिरफ्तार* कर थाना कालाढूंगी में धारा- 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई गई।

यह भी पढ़ें 👉  अति आवश्यक सूचना बागेश्वर जनपद का अमन कुमार हो गया गुम

*गिरफ्तार*-  समरेश उर्फ सौरभ पुत्र सुनील कुमार निवासी वार्ड न0 01 डाक बंगला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 24 वर्ष बरामदगी- 07.55 ग्राम स्मैक*

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में इस मामले में विधानसभाअध्यक्ष कड़ा रुख पीठ को गुमराह करने वालों पर होगी कड़ी से कड़ी कारवाई

*गिरफ्तारी टीम:-*
1-उपनिरीक्षक हरजीत सिहं
2- कानि0 मोहन चन्द्र जोशी
3- कानि0 प्रीतम सिंह

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments