Big breaking :-20 साल से फरार चल रहे डकैत असज हो गयाअरेस्ट।।
Big breaking :-20 साल से फरार चल रहे डकैत असज हो गयाअरेस्ट।।पुलिस से बचने के लिए लखनऊ में नाम बदलकर कर रहा था ड्राइवरी।।
पिछले 20 सालों से थी हरिद्वार पुलिस को डकैत परवेज की तलाश।। गंगनहर इलाके में परवेज ने अपने साथियों के साथ मिल परिवार को बंधक बना घर मे डाली थी डकैती।।
डकैती के बाद परवेज के साथ नदीम का मुरादाबाद पुलिस ने कर दिया था एनकाउंटर।। जबकि डकैती में शामिल रहे अन्य 5 बदमाशों को पुलिस पूर्व में कर चुकी थी गिरफ्तार।।
जानकारी के मुताबिक परवेज के पिता सदन की भी हुई थी हत्या।। हत्या के बाद से ही बदला लेने के लिए परवेज कर चुका कई हत्याएं लूट और डकैती।। वर्तमान में लखनऊ में ही शादी कर आसिफ के नाम से बना ली थी नई पहचान।।