Big Breking :-यहाँ युवक की हत्या से मची सनसनी
रुड़की के भगवानपुर में युवक की हत्या से सनसनी मच गई तुरंत ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले में जांच पड़ताल की।
।
दरअसल आपको बताते चलें कि भगवानपुर में एक युवक का शव बंद कमरे में अनाज की टंकी में मिलने से सनसनी मच गई तुरंत मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अनाज की टंकी से बाहर निकाला गया तथा उसकी शिनाख्त की गई। युवक की पहचान नितिन भंडारी चोरी खाल पाबो, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
घटना की जानकारी होने पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह तथा एसपी देहात स्वपन किशोर भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भगवानपुर में थाने से कुछ दूरी पर चांद कॉलोनी में 3 मंजिला मकान के सिकंदर नामक एक व्यक्ति ने किराए पर दिया हुआ था।
इस बिल्डिंग में सभी आस-पास के फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी रहते थे। महिला और उसके पार्टनर की तलाश करने के साथ ही अन्य किरायेदारों को भी चिन्हित किया जा रहा है। सतात्या का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।