Big Breking देहरादून ट्रेकिंग के दौरान बिहार कैडर के पीसीएस अफसर का हुआ निधन

0
ख़बर शेयर करें -

Big Breking देहरादून बिहार कैडर के पीसीएस अफसर का ट्रेकिंग के दौरान हुआ निधन

 

 

 

 

बुधवार सुबह आठ बजे ट्रेकर विवेक कुमार (31) पुत्र अरविंद कुमार घेस-बगजी-नागाड़ ट्रेक के लिए साथियों के साथ रवाना हुए।

 

 

 

 

 

अचानक विवेक को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसके साथी उसे वापस ले आए। सरमता तक पैदल आने के बाद उसे स्ट्रेचर से सड़क मार्ग घेस तक लाया गया। घेस से 108 के माध्यम से उसे पीएचसी देवाल लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी डॉ. शहजाद अली ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई थी।

 

 

 

 

बिहार कैडर के 36 पीसीएस ट्रेक ऑफ द ईयर घेस-बगजी-नागाड़ ट्रेक पर आए थे। 14 नवंबर को यह दल घेस पहुंचा। 15 को दियारखेत में रात्रि विश्राम किया।

एसपी चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने की पुष्टि

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *