बागेश्वर जिलाधिकारी ने फुटबाल पर किक मारकर किया खेल का शुभारंभ खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

0
ख़बर शेयर करें -

 

फ्रेंड्स क्लब बागेश्वर द्वारा प्रायोजित अंबिका टीवीएस फुटबाल टूनार्मेंट-2022 का प्रथम सेमीफाइनल कार्बेट फुटबाल क्लब व लुधियाना फुटबाल क्लब की बीच खेला गया। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबाल पर किक मारकर खेल का शुभारंभ किया।

 

 

 

 

सेमीफाइनल कार्बेट फुटबाल क्लब व लुधियाना फुटबाल क्लब की बीच खेला गया। मैच निर्धारित समय में गोल रहित रहा। मैच का परिणाम पैनाल्टी सूट आउट से हुआ, जिसमें 4-3 से गोल कर कार्बेट फुटबाल क्लब ने जीत दर्ज की। निर्णायक नरेन्द्र नंदा रहे।

 

 

 

 

 

इस अवसर पर सचिव उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन प्रेम सिंह रावत, फ्रेंड्स क्लब बागेश्वर के अध्यक्ष मनोज कपकोट, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसार शाह, सचिव कमल जगाती, सह सचिव दीपक बाफिला, मैच कमिश्नर किशन सोनी, मैनेजर रमेश चन्द्र तिवारी, उपमैनेजर जीवन जोशी, कोषाध्यक्ष नवीन शाह, टैक्निकल एडवाईजर वीरेन्द्र सिंह रावत, टीम ऑर्गनाईजर संदीप बघरी सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *