जनपद: बागेश्वर पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बढ़ते कदम

0
ख़बर शेयर करें -

*जनपद बागेश्वर में UPWWA के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं/ महिला पुलिस कर्मियों को दिया गया वाहन चलाये जाने का 20 दिवसीय प्रशिक्षण।*

        *उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसियेशन (उपवा) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से उपवा जिलाध्यक्षा श्रीमती निधि श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस परिवार के कल्याण के लिए* नये नये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

इसी क्रम में दिनांक: 11.08.2022 से जनपद बागेश्वर में *पुलिस परिवार की महिलाओं/महिला पुलिस कर्मियों को वाहन चलाने का 20 दिवसीय प्रशिक्षण महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय के ग्राउंड में  दिया गया।* जिसका समापन दि0- 01/09/2022 को पुलिस लाईन बागेश्वर में किया गया ।

उक्त प्रशिक्षण प्रशिक्षित चालक श्री भूपाल सिंह द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं/पुलिस महिला कार्मिको को दिया गया जिसमें कुल 27 महिलाओं द्वारा वाहन चलाने का प्रशिक्षण लिया गया जिसमें 12 महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है ।

वाहन चलाने के प्रशिक्षण के उपरांत दिनांक-01.09.22 को महिलाओं द्वारा *पुलिस लाइन बागेश्वर में वाहन चलाकर (डेमो) दिखाया गया इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पुलिस परिवार की महिलाओं के नाम निम्नवत है-*
*1- श्रीमती नीमा राठौर प्रथम,*
*2.कुमारी सुनीता द्वितीय,*
*3- श्रीमती तारा गोस्वामी तृतीय।*

        उक्त डेमो में श्रीमती निधि श्रीवास्तव जिला अध्यक्षा एवं श्रीमती नीमा राणा पत्नी श्री शिवराज सिंह राणा पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, श्रीमती कुसुम बिष्ट  पत्नी श्री शिवराज सिंह बिष्ट प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बागेश्वर अन्य पुलिस परिवार की महिलाएं मौजूद रही।

     रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *