इस जनपद के शराब व्यवसायों की फर्जी हैसियत बनाने वाले तहसीलों के कर्मचारियों व अधिकारी पर होगी कठोर कार्यवाही
गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने शराब व्यवसायों की फर्जी हैसियत बनाने वाले तहसीलों के कर्मचारियों व अधिकारी पर जिलाधिकारी को जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में गढ़वाल ने जनपद से राजस्व वसूली पर जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि आबकारी में जो बड़े बकायादार है उनसे वसूली नहीं हो पा रही है जिसका कारण उन ठेकेदारों ने फर्जी हैसियत बनाकर शराब की दुकानों का आवंटन लाइसेंस लिया
और जब राजस्व प्रतिभूति जमा नहीं की,तो उनकी आरसी काटी गई। लेकिन जब उस सम्पत्ति की कुर्की के लिए टीम भेजी गई है तो वो सम्पत्ति उस ठेकेदार के नाम पर है ही नहीं। ऐसे में कैसे वसूली की जाए जिसके बाद कमिश्नर गढ़वाल ने मामले को गम्भीर बताते हुए हैसियत बनाने वाले तहसीलों के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। हैसियत जारी करने में देहरादून,रुद्रप्रयाग और पौड़ी की तहसील है, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा की जल्द फर्जी हैसियत जारी करने वाली तहसीलों की जांच कर उन सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी अधिकारी पौड़ी का कहना है कि 8 अनुज्ञापियो से 11करोड 81लाख 85 हजार114 रुपए की वसूली के लिए राजस्व विभाग को वसूली के लिए भेजा गया है।
विजुअल-बाइट- गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने शराब व्यवसायों की फर्जी हैसियत बनाने वाले तहसीलों के कर्मचारियों वह अधिकारी पर जिलाधिकारी को जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में गढ़वाल ने जनपद से राजस्व वसूली पर जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि आबकारी में जो बड़े बकायादार है उनसे वसूली नहीं हो पा रही है जिसका कारण उन ठेकेदारों ने फर्जी हैसियत बनाकर शराब की दुकानों का आवंटन लाइसेंस लिया और जब राजस्व प्रतिभूति जमा नहीं की तो उनकी आरसी काटी गई लेकिन जब उस सम्पत्ति की कुर्की के लिए टीम भेजी गई है तो वो सम्पत्ति उस ठेकेदार के नाम पर है
ही नहीं ऐसे में कैसे वसूली की जाए जिसके बाद कमिश्नर गढ़वाल ने मामले को गम्भीर बताते हुए हैसियत बनाने वाले तहसीलों के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। हैसियत जारी करने में देहरादून रुद्रप्रयाग और पौड़ी की तहसील है,
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा की जल्द फर्जी हैसियत जारी करने वाली तहसीलों की जांच कर उन सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। आबकारी अधिकारी पौड़ी का कहना है कि 8 अनुज्ञापियो से 11करोड 81लाख 85 हजार114 रुपए की वसूली के लिए राजस्व विभाग को वसूली के लिए भेजा गया है।