बीआरओ का सड़क निर्माण कार्य करते समय ऊपर से बोल्डर की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौत
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी मिलम सड़क पर नहर देवी मल्ला जौहार के पास बीआरओ का सड़क निर्माण कार्य करते समय ऊपर से बोल्डर पत्थर की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई
घटना कल दोपहर 2 बजे लगभग की बताई गई है मृत व्यक्ति जो कि बीआरओ मैं जेसीबी चालक का काम करता था जिसका नाम बिज्जू निवासी केरला उम्र 40 वर्ष लगभग बताया गया है जो कि बीआरओ के सड़क निर्माण कार्य करते समय ऊपर से पत्थर की चपेट में आ गया
और मशीन सीधे नीचे गहरी खाई मैं जा गिरी और जेसीबी चालक भी मशीन के साथ नीचे गिर गया जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। कल देर रात तक बीआरओ द्वारा उक्त व्यक्ति की बॉडी को chc मुनस्यारी लाये जाने की सूचना है।