युवा लोकतांत्रिक ढंग और शांतिपूर्वक ढंग से करे आंदोलन — डीजीपी
देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में भी अग्निपथ योजना का युवा सड़को पर उतरकर विरोध कर रहे है।
युवाओं के विरोध को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के कप्तानों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अशोक कुमार ने सभी जनपद प्रभारियों को न सिर्फ अलर्ट रहने के निर्देश दिए
बल्कि कोचिंग सेन्टर संचालकों एवं प्रदर्शनकारी युवाओं से वार्ता करने और यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी स्थिति में शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित न हो इसके निर्देश दिए।
साथ ही डीजीपी अशोक कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर युवाओं को प्रदर्शन करना है तो वह लोकतांत्रिक ढंग से, शांतिपूर्वक ढंग से करे। लेकिन कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास ना करे। साथ ही कहा कि देश की संपत्ति आपकी है लिहाजा इसको नुकसान न पहुंचाए।