ये देखिये गरीब की लाचारी दो साल के भाई का शव गोद मे लेकर घर जाने को वाहन तलाशता रहा ….

0
ख़बर शेयर करें -

 

मासूम भाई का शव गोद में लेकर सड़क किनारे बैठा दो साल के भाई का शव पर किसी ने नही की मददतइस तस्वीर को देख सबका मन भावुक हो जा रहा है आपको बता दें कि ज़िला अस्पताल से शव ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला,इस परिवार को जिसको लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया तो तुरंत ही एंबुलेंस का इंतजाम हो गया।

जानकारी के अनुसार मामला अंबाह के बड़फरा गांव का है जहाँ निवासी पूजाराम जाटव मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िलें का रहे वाला है बीते शनिवार को वो अपने दो साल के.

 

बेटे राजा को एंबुलेंस के जरिए अंबाह अस्पताल से रेफर कराकर जिला अस्पताल में लाया था। यहाँ एनीमिया और पेट में पानी भरने की बीमारी से ग्रसित राजा ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

 

 

आठ साल का मासूम भाई अपनी गोद में दो साल के भाई का शव लिए सड़क किनारे बैठा था। और मृतक का गरीब पिता अपने बच्चे के शव को घर ले जाने के लिए सस्ती रेट में वाहन तलाशता फिर रहा था.

 

वहीं अंबाह अस्पताल से राजा को लेकर जो एंबुलेंस आई वह तत्काल लौट गई और राजा की मौत के बाद उसके गरीब पिता पूजाराम ने अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ से शव को गांव ले जाने के लिए वाहन की बात कही तो,

 

 

 

यह कहकर मना कर दिया कि शव ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन नहीं, बाहर भाड़े से गाड़ी कर लो। दूसरी तरफ अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस के किसी संचालक ने डेढ़ हजार रुपये किराए के मांगे। और पूजाराम के पास इतनी रकम नहीं थी,

 

 

इसलिए वह अपने बेटे राजा के शव को लेकर अस्पताल के बाहर आ गया, साथ में आठ साल का बेटा गुलशन भी था। वहीं अस्पताल के बाहर भी कोई वाहन नहीं मिला और इसके बाद गुलशन को नेहरू पार्क के सामने, सड़क किनारे बने नाले के पास बैठाकर पूजाराम सस्ती रेट में वाहन तलाशने चला गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *