World Cup2023: टीम इंडिया के लिए सामने चाैथे नंबर पर काैन सा खिलाड़ी, इन 3 दिग्गजों ने सुझाया नाम
World Cup 2023: 5 अक्टूबर से भारत में होने वाला वनडे विश्वकप 2023 धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। टीम इंडिया के लिए सामने चौथे नंबर कौन सा खिलाड़ी खेलेगा? ये सवाल अभी भी कायम है। 2019 के बाद चौथे नंबर पर करीब एक दर्जन खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी जगह पक्की नहीं कर पाया।
अब इस पोजिशन के लिए एक अनजान नाम सामने आया है, जिसका एक नहीं बल्कि तीन-तीन दिग्गजों ने नाम लिया है।
ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा हैं। उन्होंने शुरुआती 3 टी20 मैचों में कमाल की बैटिंग की और 39, 51, 49 रनों की पारी खेलकर वनडे टीम के लिए अपना दावा मजबूत किया है। चूकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन एशिया कप तक उनका फिट होना संभव नहीं दिख रहा।
💠इन 3 दिग्गजों ने सुझाया नाम
तीन दिग्गज रविचंद्रन अश्विन, वसीम जाफर और एमएके प्रसाद का मानना है कि तिलक वर्मा चौथे नंबर पर फिट बैठ सकते हैं। तिलक को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने राष्ट्रीय चयनकर्ता और टीम प्रबंधन से अपील की है कि वे इस युवा प्रतिभा पर भरोसा करें और बाएं हाथ के बल्लेबाज को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करें, क्योंकि वह मध्य क्रम में भारत की मुश्किलों को दूर कर सकते हैं।
💠अय्यर की फिटनेस पर करेगा डिपेंड
दरअसल, एशिया कप नजदीक है। ऐसे में अटकलें हैं कि अगर श्रेयस अय्यर एशिया कप (Shreyas Iyer) से पहले पूरी तरह ठीक नहीं हो पाते तो अजित अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति वर्मा को एशियाई खेलों की टीम से हटाकर 30 अगस्त से शुरू हो रहे महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप में तिलक को खिलाकर उन्हें विश्वकप के लिए तैयार कर सकती है। में खिलाकर उन्हें विश्व कप के लिए तैयार कर सकती है.
💠अश्विन ने बताई ये वजह
आर अश्विन ने तिलक का समर्थन करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, वर्ल्ड कप को लेकर तिलक की दावेदारी मजबूत है। हमारे पास अगर पर्याप्त बैकअप नहीं हुए तो क्या वे (चयनकर्ता) विकल्प के रूप में तिलक वर्मा के नाम पर विचार करेंगे? क्योंकि संजू ने एकदिवसीय मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन तलिक के साथ रोमांचक चीज ये है कि वह बाएं हाथ के बैटर हैं। टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी है, टॉप 7 में जडेजा को छोड़कर कोई दूसरा लेफ्टी बल्लेबाज नहीं है।