World Archery Championship 2023:तीरंदाजी विश्व युवा चैम्पियनशिप में भारत ने जीता स्वर्ण पदक

भारत की महिला अंडर-18 कंपाउंड तीरंदाजों ने अमेरिका के प्रतिद्वंद्वियों को हराकर विश्व युवा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। आयरलैंड में चल रहे टूर्नामेंट में ऐश्वर्या शर्मा, अदिति स्वामी और एकता रानी की भारतीय महिला टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ओलीविया डीन, लिको अरोएला और लीन ड्रेक की अमेरिकी टीम को 214-212 से हराया।
🔹प्रतियोगिता में यह भारत का दूसरा स्वर्ण पदक
भारत का यह प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक है। प्रियांश और अवनीत कौर ने बुधवार को जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। भारत के मानव जाधव और ऐश्वर्या ने कैडेट मिश्रित कंपाउंड स्पर्धा में मैक्सिको को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।