महिला अधिकारों, कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा को लेकर लोगों को किया जागरूक
बागेश्वर
बुधवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा इण्टर कालेज दोफाड़ में बाल विवाह पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शादी की सही उम्र, बाल विवाह करने पर सजा व दण्ड तथा बाल विवाह के दुष्परिणामों पर चर्चा की गयी साथ ही महिला अधिकारों, कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा आदि पर भी चर्चा की गयी। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह को रोकने का संदेश दिया।
इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार ग्राम प्रधान मटियोली, कृष्ण कुमार ग्राम प्रधान दफौट, श्रीमती चेतना कोरंगा गढ़िया प्रधानाचार्य इ0कालेज दफौट, वरिष्ठ सुपरवाइजर सुनीता वर्मा, श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक,
पीएमएमवीवाई बागेश्वर, शषष्टी काण्डपाल प्रबन्धक वन स्टाॅप सेन्टर बागेश्वर सहित इण्टर कालेज दफौट के शिक्षक स्टाफ, आंगनाबाड़ी कार्यकत्री, विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों सहित दफौट क्षेत्र के ग्रामवासी मौजूद थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया