क्या इनका भी होगा कभी समाधान?- 4600 दिन के आंदोलन के बाद भी नहीं हुई गुरिल्लों की मांगें पूरी
आज अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में गुरिल्लों के धरने को 4600दिन पूरे होने पर गुरिल्लों ने जोरदार नारेबाजी की तथा केन्द्र व राज्य सरकार को उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से ज्ञापन भेजते हुए उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की ।
केन्द्र सरकार को भेजे ज्ञापन में सीमा की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए जहां प्रशिक्षित गुरिल्लों का उपयोग किए जाने का आग्रह किया गया है वहीं राज्य सरकार से केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गये पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही के साथ साथ गुरिल्लों के संबंध में बिगत वर्षों में जारी शासनादेशों, शासन द्वारा लिए गये निर्णयों पर तुरंत प्रभावी कार्यवाही की मांग की है
इस अवसर पर गुरिल्लों ने कहा कि इतना लंबा आन्दोलन तथा सरकार द्वारा अपने ही निर्णयों का क्रियान्वयन विभिन्न विभागों से न करा पाना जहां सरकार की क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है वहीं अधिकारियों के जनहित के मामलों में उपेक्षित रवैये को भी परिलक्षित करता है कौरोना काल के चलते आन्दोलन तेज करने में भले ही कठिनाई आ रही हो उनका आन्दोलन जारी है जारी रहेगा और आज बैठक में निर्णय लिया गया सभी जनपदों में शीघ्र धरने प्रदर्शन आयोजित किए जायेंगे तथा देहरादून व दिल्ली में भी प्रदर्शन किये जायेंगे।
आज के कार्यक्रम में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, अर्जुनसिंह नैन्वाल, बसंत लाल, प्रेम बल्लभ कांडपाल, बिशनसिंह, दिवान सिंह, गोपाल सिंह राणा, विजय जोशी, राम सिंह,रजत बगड्वाल, पंकज सिंह आनन्दी महरा,ममता मेहता,रेखा बगड्वाल, शान्ति नेगी,रेखा आर्या,दीपा शाह,कविता शाह चंपा जीना आदि सम्मिलित हुए।