उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने क्या कहा अपने पैतृक भूमि के लिए

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ आज अपने पैतृक गाँव पहुंचे हैं जहाँ पर उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय, यमकेश्वर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा का अनावरण किया।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं धन सिंह रावत लोकसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री श्री तिवेन्द्र सिंह रावत यमकेश्वर से विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस महाविद्यालय में जल्द ही विज्ञान की कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी, जिससे अवश्य ही यमकेश्वर एवं आस-पास के क्षेत्र के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

 

 

आदित्यनाथ ने कहा कि असज अक्षय तृतीया की पावन तिथि के अवसर पर आज यमकेश्वर, पौड़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड में पूज्य राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की भव्य प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके लिए उत्तराखंड की सरकार का हार्दिक धन्यवाद! और देवभूमि को कोटि-कोटि नमन!करता हूं

आज मुझे यमकेश्वर, पौड़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड में अपने स्कूल के गुरुजन के दर्शन एवं उनका सम्मान करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज दिव्य व अलौकिक संत थे।

औऱ इस मौके पर योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने गुरुओं को भी सम्मानित किया औऱ कहा मेरे लिए गौरव की बात है कि आज मुझे अपने पूज्य गुरुदेव को उनकी जन्मभूमि पर सम्मान प्रदान करने का सौभाग्य मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *