जब तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा 10वीं का छात्र तो क्या हुआ स्कूल में देखिये
हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र के एक स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र 12वीं कक्षा के एक छात्र को मारने के लिए तमंचा लेकर स्कूल जा पहुंचा. बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,
जिसके बाद दोनों छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था। लेकिन 10वीं में पढ़ने वाला छात्र अपने साथ हुई मारपीट को शायद भुला नहीं पाया और वह 12वीं के छात्र से बदला लेने के लिए तमंचा लेकर स्कूल जा पहुंचा।
दरअसल हरिद्वार जिले के मंगलोर क्षेत्र का रहने वाला एक छात्र यहां जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ता है. बताया जा रहा है कि दीपावली की छुट्टियों से पहले छात्र की 12वीं क्लास के एक छात्र से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद गुस्साए छात्र ने दीपावली की छुट्टियों में तमंचा खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा किए और फिर देसी तमंचे के साथ कुछ कारतूस भी खरीदे.
शुक्रवार को नवोदय विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल पहुंचे छात्र ने कुछ छात्रों को तमंचा लाने और अपने इरादे के बारे में बताया. यह सब जानकर छात्र सहम गए और उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी. देर न करते हुए प्रिंसिपल ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को मामले से अवगत कराया. दसवीं के छात्र के खतरनाक इरादे से विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।