अजब गजब उत्तराखंड के यहाँ मकान के गोठ में गुलदार ने जन्मे 3 शावक ग्रामीणों में दहसत

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीक गाँव सिलपाटा में गुलदार ने तीन बच्चों को जन्म दिया है… गाँव में घास रखने को बनाये गए, पुराने घर में गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है… सुबह जब गाँव की एक महिला मवेशियों के लिए घास लेने वहां गयी तो गुलदार के तीन बच्चों को देख उलटे पैर लौट गयी…

 

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री बोले नही हो सकता, विधायक बोली होकर ही रहेगा इस मामले में मंत्री विधायक आमने सामने

 

गनीमत ये रही कि उस वक्त मादा गुलदार गोठ में मौजूद नहीं थी… ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग टीम मौके पर पहुच गयी है… वन कर्मियों ने ग्रामीणों को गोठ के नजदीक ना जाने की हिदायत देते हुए, शावकों और ग्रामीणों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रखी है… वन विभाग को उम्मीद है कि मादा गुलदार, खुद ही रात के समय बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएगी… जिला वन अधिकारी जीवन मोहन दगाड़े ने बताया कि वन विभाग ती टीम दिन रात मौके पर गश्त करने को तैनात कर दी गयी है…

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments