जब दूल्हे ने मांगी मोटर साइकिल तो तो ससुर ने कर दी चपल्लो से धुलाई

दहेज प्रथा पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाये हैं। दहेज़ लेने और देने वाले लोगों पर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। हालांकि दहेज़ के लेन – देन पर कितनी रोक लगी है, यह तो आप अपने आस-पास आसानी से महसूस कर सकते हैं।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दहेज़ में मोटर साइकिल मांगने पर ससुर ने दूल्हे की चप्पलों से पिटाई कर दी।वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा तैयार होकर खड़ा है, उसके साथ ही दुल्हन भी नजर आ रही है। जब वह दहेज़ में मोटर साइकिल की मांग करता है तो नाराज होकर ससुर चप्पलों से उसकी पिटाई करने लगता है। ससुर दूल्हे को पुलिस थाने ले जाने की बात कहता है। वीडियो में कई महिलायें गाना गाते हुए भी दिखाई दे रही हैं। अंत में दूल्हा ससुर से अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगते हुए भी दिखाई दे रहा है।
हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं है। कुछ लोगों का दावा है कि समाज में लोगों दहेज़ प्रथा के खिलाफ सन्देश देने के लिए इस वीडियो को बनाया गया है तो कुछ इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। कुछ लोगों ने तो कमेंट कर यह भी बताया है कि वीडियो में जो व्यक्ति दूल्हे की पिटाई कर रहे हैं, वह लड़के के पिता जी हैं तो कुछ उन्हें ससुर बता रहे हैं। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Sorese by social media
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें