(WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए बनाएगा AI स्टीकर, जाने कैसे करेगा काम

ख़बर शेयर करें -

फेमस मैसेंजिंग एप्प व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए- नए फीचर्स लाता रहता है। जिससे यूजर्स के काम को आसान बनाया जा सके। फिलहाल WhatsApp ने अपने बीटा यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) स्टीकर्स लॉन्च किए हैं।

हालांकि कंपनी सभी यूजर्स के लिए इस स्टीकर का ट्रायल कर रही है। जिसे आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में इसका इस्तेमाल केवल बीटा यूजर ही कर सकते हैं।

💠इस चैनल पर हो रहा ट्रायल

इस नए फीटर को लेकर WABetaInfo का दावा है कि, यह मेटा की ओर से पेश एक सुरक्षित तकनीक का इस्तेमाल करता है। इस नए फीचर का ट्रायल व्हाट्सऐप (WhatsApp) के एंड्रॉयड बीटा चैनल पर करते देखा गया है। व्हाट्सएप के माध्यम से इस्तेमाल किया जाने वाला स्पेसिफिक जेनेरिक AI मॉडल अभी UNknownहै।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News:हल्द्वानी में हुआ बड़ा हादसा,नहर में गिरी कार,बच्चे समेत 4 लोगों की मौत, 3 घायल

💠ऐसे बना सकेंगे हैं स्टीकर

इसी बीच नए फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि, यह नया AI फीचर कैसे काम करेगा। सबसे पहले आपको एआई जनरेटेड स्टिकर बनाने के लिए इसके बटन को दबाना होगा। इसके बाद आप लिख सकते हैं। चश्मा पहने कुत्ता मैदान में खेल रहा है। इसके बाद आपको कई तरह के स्टिकर दिखने लगेंगे। इसके साथ ही यूजर नए एआई संचालित फीचर यूज करके बनाए गए स्टिकर रिसीवर को आसानी से पहचान सकता है। फिलहाल इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस फीचर को सभी के लिए उपलब्ध कराए जाने के बाद ही इसकी पूरी जानकारी सामने आएगी।

💠गलत स्टीकर की कर सकेंगे रिपोर्ट

सबसे खास बात यह है कि, अगर यूजर को उसके अनुसार स्टीकर सही नहीं लगते हैं, तो वह रिपोर्ट भी कर सकते हैं। हालांकि एआई-जनरेटेड स्टीकर्स की शुरुआत के साथ ही लोगों को यह चिंता सताने लगी है कि, किस तरह का कंटेंट जेनरेट करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 28 जून 2025

💠WhatsApp ने इससे पहले मल्टी-अकाउंट फीचर को रोल आउट किया है

WhatsApp ने कथित तौर पर अपने चुनिंदा एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए मल्टी-अकाउंट फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है, जो यूजर्स को एक ही एप्लिकेशन के अंदर कई अकाउंट को इन्टीग्रेटेड करने का परमिशन देगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी जल्द ही इस फीचर को प्लेटफॉर्म पर जोड़ेगी। नया मल्टी-अकाउंट फीचर सबसे पहले उन बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिन्होंने एंड्रॉइड के लिए अपने व्हाट्सएप बीटा को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया है। हालाँकि, व्यवसाय का इरादा अगले कुछ हफ्तों में धीरे-धीरे सुविधा की उपलब्धता बढ़ाने का है।