Weather Update:पर्वतीय क्षेत्रों में आज बदला रहेगा मौसम का मिजाज,पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट
पर्वतीय क्षेत्रों में आज मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई।
वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। गुरुवार को लंबे इंतजार के बाद साल के पहले दिन चमोली जिले की नीति मलारी घाटी के साथ ही बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में दोपहर के बाद के बर्फबारी हुई। जिसके कारण तापमान में भी गिरावट आई है।
एक दो दिनों में अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद जगी है। बर्फबारी के इंतजार में तमाम पर्यटक औली और नीति मलारी घाटी में डेरा डाले हुए हैं। गुरुवार सुबह के समय मैदानी क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाया रहा।
उत्तर भारत में भीषण कोहरे के प्रकोप से देहरादून आने वाली आठ उड़ानें निर्धारित समय देरी से पहुंचीं। ट्रेनें भी प्रभावित रहीं। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। हवा की गुणवत्ता भी खराब हुई है। एक्यूआई स्तर 300 पार होने के कारण सांस और दमा रोगियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि बच्चों को भी दिक्कतें हो रही हैं।
देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जनपद के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ियों पर बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 5 जनवरी को मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। 6 और 7 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
