Weather Update :पहाड़ों में बदलेगा मौसम का मिजाज,मौसम विभाग ने देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के जताए आसार
पहाड़ी राज्यों में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम को लेकर अपने पूर्वानुमान जारी कर दिए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार आज फिर एक बार देश के दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग ने देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के आसार जताए हैं। इसमें उत्तराखंड, कश्मीर व हिमाचल जैसे राज्य शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में आज सुबह हल्की बर्फबारी देखने को मिलेगी जिससे लोगों को सर्दी का एहसास होता नजर आएगा। मौसम विभाग ने ये भी स्पष्ट किया है कि बर्फबारी के साथ ही राज्य का तापमान प्रभावित होता नजर आएगा और पारा लुढ़कने के आसार हैं।
💠पहाड़ों में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के तहत पहाड़ी राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। विभाग का कहना है कि कश्मीर, हिमाचल के साथ उत्तराखंड में आज बर्फबारी होगी। हालाकि अब बर्फबारी का क्रम पहले से ज्यादा नजर आएगा जिसका प्रभाव पहाड़ी राज्यों के साथ मैदानी राज्यों पर भी पड़ेगा और तापमान गिरता नजर आएगा।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही बादल छाए रहे
अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ रहेगा सुबह शाम ठंड महसूस होगी.