Weather Update:उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में दो दिन खराब रहने के बाद मौसम सोमवार को साफ हो गया। धूप निकलने से कई शहरों में तापमान बढ़ गया। दून में दस डिग्री सेल्सियस तक तापमान में इजाफा हुआ। वहीं रात का तापमान ठंडी हवाओं के चलते चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हरिद्वार, यूएसनगर में मंगलवार को घने कोहरे का येलो अलर्ट दिया गया है।
नैनीताल, संवाददाता।नैनीताल में हुई बर्फबारी ने शहर को और भी आकर्षक बना दिया है। शहर के ऊपरी क्षेत्र क्षेत्र स्नो व्यू, किलबरी, नैना पीक, हिमालय दर्शन, और टिफिन टॉप में हुई बर्फबारी ने इन स्थानों को बर्फ की सफेद चादर से ढक दिया है, जिससे यहां का मौसम और भी सुहावना हो गया है। सैलानियों ने हिमालय दर्शन पहुंचकर हिमपात का दीदार किया।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा सुबह-शाम ठंड रहेगी।