Uttrakhand News:कल से होंगी प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं

प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं 16 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं देंगे। वहीं, लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को शिक्षा बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 1,13,690 और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 1,09,713 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित परीक्षा केंद्र हैं।