ख़बर शेयर करें -

देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. देखा जाए तो दिल्ली के आस-पास के इलाकों में सप्ताह की शुरुआत से ही भारी बारिश हो रही है.

ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले 7 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश , राजस्थान और जम्मू संभाग में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है.

ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं कि आज कहां-कहां होगी भारी बारिश और किन राज्यों में बारिश का अलर्ट/Rain Alert जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News:धारचूला तहसील के दार्मा वेल्ली मैं तीजम में फटा बादल,बादल फटने से तीज़म वतन को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बहा

💠अगले 7 दिनों तक बारिश की चेतावनी

IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. साथ ही 25 अगस्त तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 28 अगस्त तक जम्मू के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 7 दिनों के दौरान असम , मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने जागेश्वर में की बैठक, समुचित व्यवस्थाओं हेतु दिए दिशा-निर्देश

💠इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान केरल और लक्षद्वीप द्वीपसमूह में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती हैं. इन हवाओं का असर अन्य राज्यों पर भी साफ देखने को मिल सकता है.

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही धूप और बदल रहे अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही रहेगी और हल्की वर्षा होने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *