Weather Update :उत्तराखंड के इन नौ जिलों में बारिश की संभावना,मैदानी इलाकों में शुष्क रहेगा मौसम
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अपडेट सामने आया है। पहाड़ के नौ जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ में को कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
💠वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है। 15 मई से प्रदेशभर में मौसम साफ रह सकता है। उधर, चारधाम में मंगलवार को बादल छाए रह सकते हैं। हल्की से हल्की बारिश के आसार हैं।
वहीं बुधवार और गुरुवार को मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक 14 मई को बादल छाए रह सकते हैं। चारधाम में अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री तक रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक जा सकता है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम में 14 मई को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। 15 और 16 मई को मौसम साफ रह सकता है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह-सुबह मौसम साफ है और धूप खीली रही। अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ रहेगा धूप निकलेगी हल्की धुंध छा सकती है।