ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनी हुई है। ज्यादातर क्षेत्रों में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, आज भारी बारिश से कुछ राहत के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर व नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। अन्य जिलों में भी हल्की वर्षा हो सकती है।

💠दून में रिकॉर्ड बारिश दर्ज

जुलाई में अंतिम दिन मौसम के तल्ख तेवरों के बीच दून में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। 24 घंटे के भीतर बारिश ने 58 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशे पर वार लगातार अवैध मादक पदार्थो के साथ नशा तस्कर हो रहे है गिरफ्तार

शहर में बुधवार की सुबह से गुरुवार की सुबह तक 175 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो कि वर्ष 1966 में हुई 487 मिमी वर्षा के बाद सर्वाधिक है। इसके अलावा हरिद्वार में भी 40 वर्ष में एक दिन के भीतर सर्वाधिक बारिश (242 मिमी) हुई। दून में जुलाई माह में कुल बारिश भी सामान्य से करीब 35 प्रतिशत अधिक हुई।

बीते बुधवार को जुलाई माह के अंतिम दिन दून समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। सुबह से दून में बादल मंडराते रहे, लेकिन बूंदाबांदी ही होती रही। जबकि, शाम को गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों का दौर शुरू हुआ, जो कि मूसलाधार बारिश में बदल गया।

शाम सात बजे से रात करीब ढाई बजे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, दून में 24 घटे के भीतर मोहकमपुर क्षेत्र में 175 मिमी, जौलीग्रांट में 122 मिमी, आशारोड़ी में 115 मिमी, यूकास्ट में 98 मिमी, प्रेमनगर में 94 मिमी, हाथीबड़कला में 92 मिमी, मालदेवता में 60 मिमी वषा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में केमू की बस चालक की सूझबूझ से बच गई 15 यात्रियों की जान

इसके अलावा हरिद्वार के हरिपुर में 242 मिमी, रोशनाबाद में 210 मिमी, भगवानपुर में 95 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में मेघ जमकर बरसे।

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से मौसम साफ रहा परंतु अपराह्न बाद झमाझम बारिश हुई अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही रहेगी कई स्थानों पर रुक रुक कर वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *