ख़बर शेयर करें -

चार धाम यात्रा मार्ग लगातार बाधित

उत्तराखंड में वर्षा का क्रम जारी है। चार धाम यात्रा मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं। चमोली में बदरीनाथ राजमार्ग मंगलवार सुबह चार घंटे चार स्थानों पर बाधित रहा। पिथौरागढ़ के बिंदी गांव में सोमवार रात हुई वर्षा से भारी भूस्खलन हुआ है। गांव के बीचों-बीच पहाड़ी दरक जाने से 10 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं।

💠उत्तराखंड के कई जिलों में वर्षा का यलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और बागेश्वर में कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा हो सकती है। इन जिलों के लिए वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को मिली 352 एएनएम

 

💠आपदा ने 292 परिवारों को किया बेघर, राहत शिविरों में बीत रहे दिन

 

उत्तराखंड में इस वर्षाकाल में पांच जिलों टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आपदा के चलते 292 परिवार बेघर हो चुके हैं। फौरी व्यवस्था करते हुए प्रशासन ने अधिकांश को राहत शिविरों में ठहराया है। यहां रहने-खाने की व्यवस्था तो है, लेकिन एक ही कमरे में कई लोगों को साथ रहना पड़ रहा है। उसपर शौचालय और स्नानघर भी सीमित हैं। एकांत नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही-लीसा फैक्ट्री तोली में लगी आग को फायर सर्विस अल्मोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते मंगलवार अल्मोड़ा में सुबह से मौसम साफ-साफ रहा और धूप खिली रही, मौसम विभाग के अनुसार आज जिले में समानता मौसम साफ रहेगा धूप खीली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *