ख़बर शेयर करें -

सुबह से चटक धूप खिलने के साथ दोपहर से मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान बादलों से घिर चुका है। उच्च हिमालय में हिमपात हो रहा है।

हिमनगरी मुनस्यारी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है।

मौसम विभाग ने गुरुवार से मौसम में परिर्वतन का पूर्वानुमान बताया था। सुबह से ही आसमान साफ था और निचले क्षेत्रों में चटक धूप खिली, परंतु उच्च हिमालय में सुबह से घने बादल छाए रहे। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बादल रहे। चोटियों पर हिमपात और बादल छाए रहने से मुनस्यारी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आ गई। दोपहर के बाद पूरे जिले में बादल छाए और ठंडी हवाएं चलने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में समग्र शिक्षा के तहत आगामी 23 मार्च को रोजगार मेला का किया जाएगा आयोजन

कुछ स्थानों पर धूप-छांव का खेल चलता रहा। इस दौरान मुनस्यारी के सामने राजरंभा, पंचाचूली, हंसलिंग सहित अन्य चोटियों पर हिमपात होने लगा। उच्च हिमालय से मिली जानकारी के अनुसार व्यास, दारमा और जोहार की ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के बाद धूप छांव बनी रही।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने किया वीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और अपराह्न बाद बाद बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *