Weather Update :देश के अलग-अलग स्थानों पर मानसून की बारिश का सिलसिला जारी,जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

0
ख़बर शेयर करें -

देश के अलग-अलग स्थानों पर मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है. रविवार को पश्चिम और मध्य भारत में जोरदार बारिश हुई. जम्मू-कश्मीर में बादल फट गया जिससे श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे बंद हो गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले एक सप्ताह के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. उसके मुताबिक पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उसके आस-पास के इलाकों में गहरे दबाव के कारण पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड के 15 लाख 84 हजार घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का लक्ष्य, जानिए क्या होंगे फायदे

इसके अलावा गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में कुछ स्थानों पर भी बहुत बारिश हुई.

💠मौसम का पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश हो सकती है. इस सप्ताह के दौरान पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के थाना द्वाराहाट ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज द्वाराहाट में चलाई जागरुकता पाठशाला

 

मौसम की भविष्यवाणी में कहा गया है कि पूर्वी राजस्थान में छिटपुट से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है. पांच से छह अगस्त के दौरान पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है. छह और सात अगस्त को उत्तराखंड में भी भारी वर्षा हो सकती है.

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते रविवार जिले में सुबह से मौसम साफ रहा और धूप खीली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर रुक-रुक कर वर्षा की संभावना है और बादलों की आवाजाही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *