Weather Update :दो से तीन दिन में मानसून के उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद,पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी,जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
दून में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच पारे में फिर उछाल आया और दिनभर भीषण उमस ने बेहाल किया। दिनभर बादल मंडराते रहे, लेकिन वर्षा नहीं हुई।
💠हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को दून और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा की संभावना जताई है। वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही दो से तीन दिन में मानसून के उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है।
💠मौसम का मिजाज बदला
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और प्रदेशभर में बादल मंडराने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी है। हालांकि, देहरादून समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में बादलों की आंख-मिचौनी जारी है, लेकिन मंगलवार को वर्षा न होने के कारण उमस बढ़ गई है।
इसके साथ ही दून में तापमान फिर 38 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। 24 घंटे के भीतर दून का अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस बढ़ गया, जिससे बेचैन करने वाली गर्मी महसूस की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं।
निचले क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं चलने और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, गुरुवार से प्रदेशभर में गर्जन के साथ तीव्र बौछारों के कई दौर और भारी वर्षा की आशंका है। इसके साथ ही प्रदेश में मानसून की दस्तक भी हो सकती है।
💠उत्तराखंड में प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 37.9, 26.0
ऊधमसिंह नगर, 39.2, 27.6
मुक्तेश्वर, 26.1, 16.6
टिहरी, 28.4, 18.2
नैनीताल, 32.8, 18.7
मसूरी, 25.5, 15.2
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खीली रही,अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार अल्मोड़ा में आसमान में आज बादल छाए रहेंगे बारिश की संभावना है।