Weather Update :मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट किया जारी,.10 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना

0
ख़बर शेयर करें -

भारत के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ के हालात बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है.

महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति से जूझ रहे हैं तो वहीं पहाड़ी राज्यों में बादल फटने और भूस्खलन से मुसीबत में हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बहुत भारी बारिश होगी.

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए 7 और 10 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम एजेंसी ने कहा कि 7 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बहुत भारी बारिश (115.6-204.4 मिमी) होने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 12 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है.

💠उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.10 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना है. 7 अगस्त के बाद कई जिलों में बारिश बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने राज्य में 7,9 और 10 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नगर के चीन खान मोहल्ले में घर में घुसा सांप,सांप घुसने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों मैं मचा हड़कंप

💠देश के इन हिस्सों में जारी रहेगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की और मध्यम वर्षा होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में छिटपुट से लेकर मध्यम होने की संभावना है.

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *