Weather Update:मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकर्षित बिजली चमकने का अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड का मौसम 25 अगस्त 2025: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका है।
🌸इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अति तीव्र दौर होने की संभावना है। उत्तराखंड में इन दिनों एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है।
पर्वतीय इलाकों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। रविवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय बादल मंडरा रहे थे लेकिन दोपहर के समय आसमान साफ हो गया और चटख धूप ने पसीने छुड़ा दिए।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
रविवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही परंतु देर रात झमाझम बारिश रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा अपराह्न बाद हल्की वर्षा होने की संभावना है।