ख़बर शेयर करें -

देशभर में लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है, कहीं लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, तो वहीं पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन, बादल फटने की खबर सामने आ रही है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्‍य के सभी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। देहरादून सहित अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अगर उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने रूद्रप्रयाग, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, समेत कई जिलों में भयंकर बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

इसके अलावा 30 जुलाई से 1 अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि आज, 30 जुलाई, 2025 को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:क्वारब क्षेत्र का निरीक्षण, दिसंबर तक तैयार होगा वैकल्पिक मार्ग: अजय टम्टा

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम बारिश का रहा और अपराह्न बाद धूप बादल रहे, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा रुक रुक कार वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *