Weather Update:उत्तराखंड में 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश की संभावना

भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में 26-28 फरवरी, उत्तराखंड में 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश होने वाली है।
इसके अलावा, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी 26-28 फरवरी के बीच बारिश का अलर्ट है। वहीं, कोंकण इलाकों में अगले 24 घंटे में हीटवेव की चेतावनी जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में कल से तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर (5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक) रहा, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर, गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर सामान्य से काफी ऊपर (3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस) रहा। कल, देश के मैदानी इलाकों में कन्नूर हवाई अड्डे (केरल) पर सबसे अधिक अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 26-28 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से व्यापक रूप से बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है और उसके बाद तीव्रता में कमी आएगी। 26-28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी होगी। 27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड, 27 और 28 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा/बर्फबारी होगी।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही बादल रहे और बारिश भी रहे तापमान में भी गिरावट रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः धूप और बादल रहेंगे।