Uttrakhand News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी का उत्तराखंड दौरा रद्द, अब 4 या 5 मार्च को आ सकते हैं उत्तराखंड

0
ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (27 फरवरी) का उत्तराखंड दौरा स्थगित कर दिया गया है। वे गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास मुखवा में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पहुंचने वाले थे, लेकिन मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद यह दौरा टल गया।

अब पीएम मोदी 4 या 5 मार्च को उत्तराखंड आ सकते हैं। जानते हैं ये दौरा उत्तराखंड टूरिज्म के लिए कितना जरूरी था।

इसके अलावा उत्तरकाशी के हर्षिल में पीएम मोदी की जनसभा का कार्यक्रम था, लेकिन 26 और 27 फरवरी को मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पीएम मोदी का यह दोहरा स्थगित हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री अब चार या फिर पांच मार्च को ये दौरा कर सकते हैं।

🌸कई दिनों से चल रही थी PM के दौरे की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुखवा पहुंचकर पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा लिया था। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री का यह दौरा टल गया है। मौसम विभाग ने 27 फरवरी को बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने किया वीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

🌸बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होगा। उन्होंने बताया कि 26 तारीख की शाम से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। लेकिन 27 फरवरी को बारिश की एक्टिविटी बढ़ जाएगी। जिससे प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी होगी। उन्होंने बताया कि यह सिलसिला 28 फरवरी तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में समग्र शिक्षा के तहत आगामी 23 मार्च को रोजगार मेला का किया जाएगा आयोजन

🌸एक महीने में ये PM का दूसरा उत्तराखंड का दौरा था

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिलहाल यह दौरा टल गया है। सूत्रों का कहना है कि अब पीएम चार या 5 मार्च को मुखवा आ सकते हैं। बता दें कि 1 महीने के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड यह है दूसरा दौर था। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने देहरादून आए थे। उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर वह शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास मुखवा आ रहे थे। ये दौरा उत्तराखंड टूरीजम के लिए बेहद खास माना जा रहा था, क्योंकि उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए देशभर से लाखों लोग शीतकालीन यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *