Weather Update:उत्तराखंड के इन पांच पर्वतीय इलाकों में आज बारिश की संभावना

उत्तराखंड में कहीं धूप तो कहीं बारिश देखी जा रही है. मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने से तापमान बढ़ रहा है और गर्मी महसूस हो रही है. पर्वतीय इलाकों में आज (सोमवार) बारिश होने की संभावना है.
वहीं राजधानी देहरादून समेत अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है. सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है. राजधानी देहरादून में शनिवार सुबह से ही तेज धूप खिली रही जबकि रात को आंशिक रूप से बादल मंडराने लगे. ऐसे ही रविवार को भी दिन में चटख धूप खिलने से गर्मी का अहसास होने लगा. दिन में देहरादून का तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आज यानी 10 फरवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. राज्य के अन्य जिलों का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. देहरादून समेत आसपास के इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है जबकि सुबह के समय हल्का कोहरा छाने के आसार हैं. देहरादून का अधिकतम तापमान आज 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
🌸बर्फबारी की कोई उम्मीद नहीं
गौरतलब है कि नैनीताल जनपद में भी जनवरी महीने के बाद से ठंड मानो गायब हो गई है. जनवरी के बाद फरवरी में भी गर्मी का अहसास हो रहा है. यहां एक हफ्ते से अधिकतम तापमान औसत 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, नैनीताल जिले में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य में दूर-दूर तक बर्फबारी होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. नैनीताल में जलवायु परिवर्तन का प्रभाव सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. बीते कुछ सालों में ऋतुएं 15 से 20 दिन आगे खिसकती नजर आ रही हैं. फरवरी का पहला हफ्ता गुजरने के बावजूद अब तक राज्य में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. दिन के समय तेज धूप के चलते गर्मी इतनी बढ़ जाती है कि लगातार बैठना तक मुश्किल हो रहा है.
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते रविवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा सुबह-शाम ठंड रहेगी।