ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 1 सितंबर तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, जिससे नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

🌸राज्य में हुआ भारी बारिश से नुकसान

उत्तराखंड में भारी बारिश से कई जगह भारी नुकसान हुआ है, जिसके चलते कई जिलों में बादल फटने जैसी घटनाएं हुई हैं. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के बसु केदार और जखोली क्षेत्र में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है, जिसमें 30 से 40 परिवारों के फंसे होने की सूचना है. इन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ ,NDRF और पुलिस प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य कर रही है.

इन क्षेत्रों में बादल फटने जैसी घटनाओं की वजह से कुछ मकान, गौशालाओं के क्षतिग्रस्त होने के चलते पशुओं के दबे होने की भी जानकारी मिल रही है. रुद्रप्रयाग जिले में अब तक जखोली क्षेत्र में एक मौत हुई है. वहीं, छेनागाड़ बाजार में आठ लोगों के लापता होने की सूचना है. इसके अलावा 200 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

🌸कई लोगों की हुई मौत

इसी तरह से चमोली जिले के थराली क्षेत्र के देवाल में अतिवृष्टि होने के चलते दो की मौत की सूचना है. इसके अलावा दो लोग घायल भी हुए हैं. 25 पशुओं की भी हानि हुई है और एक भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. टिहरी जिले में भी बादल फटने की वजह से भारी नुकसान हुआ है. टिहरी से लेकर बालगंगा ग्राम गेवली में लगभग 500 मीटर दूरी पर भारी बारिश होने की वजह से निजी संपत्तियों को बहुत नुकसान पहुंचा है. वहीं, ग्राम गेवाली ग्राम सभा में 3 गौशाला, 2 मंदिर के साथ कृषि भूमि और गांव का संपर्क मार्ग बह गया है.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

🌸अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 1 सितंबर तक बारिश का अलर्ट दिया है, जिसमें कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 30 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी तरह से 31 अगस्त को भी देहरादून और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक सितंबर को प्रदेश के देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है ,इसलिए 1 सितंबर को इन जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

🌸नदियों के जलस्तर में फिर हो सकता है इजाफा

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला कोतवाली नगर के स्कूलों व मार्ट में चलाया जागरुकता अभियान छात्राओं व महिलाओं को 247 सुरक्षा का दिया भरोसा

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी. कई जिलों में बारिश के चलते अलकनंदा, भागीरथी, मंदाकिनी, गंगा नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान के बिल्कुल करीब आ रही हैं. वहीं, ऋषिकेश और हरिद्वार में भी गंगा खतरे के निशान पर बह रही है.

🌸नदियों को किनारे रहने वालों के लिए जारी हुई एडवाइजरी

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. अपनी एडवाइजरी में कहा है कि नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. इसके अलावा सभी जिला अधिकारियों को कहा गया है कि वह अपने-अपने जिले में सुरक्षित कदम उठाएं. साथ ही यात्रियों के किए बोला है कि भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर सफर करने वाले आम लोग बारिश के अलर्ट को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रुकें, सफर तभी करें जब बारिश ना हो. यानी जब तक अलर्ट हो तब तक यात्रा न करने की सलाह दी गई है.

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शुक्रवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम बारिश का रहा, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *