ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में वर्षा-ओलावृष्टि का दौर थमने के बाद मौसम शुष्क हो गया है। पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है, जिससे पारा फिर से उछाल मारने लगा है।

24 घंटे के भीतर ज्यादातर क्षेत्रों का अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस चढ़ गया है। हालांकि, उत्तराखंड में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत है। आगामी सप्ताह में भी वर्षा-ओलावृष्टि के दौर हो सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इसके बाद पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। 17 अप्रैल के बाद प्रदेशभर में वर्षा-ओलावृष्टि हो सकती है।

🌸तापमान फिर 33 डिग्री सेल्सियस पार

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अपराध पर प्रहार लगातारदन्या पुलिस टीम ने 16 घण्टों के भीतर लूट की घटना का किया खुलासा बुजुर्ग महिला को लहुलुहान कर कानों से कर्णफूल लूट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, शत-प्रतिशत बरामदगी

रविवार को देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिली रही। दोपहर में मौसम शुष्क होने के कारण तापमान फिर 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। जिससे तपिश महसूस की गई, लेकिन सुबह-शाम हवा चलने से मौसम सुहावना बना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारे में वृद्धि हुई है, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है।

🌸फ‍िर करवट लेगा मौसम। 

पिछले तीन दिन हुई वर्षा-ओलावृष्टि के कारण भीषण गर्मी से राहत है। जबकि, पूर्व में मैदानी क्षेत्रों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जो कि अब 33 डिग्री के आसपास फिर पहुंच गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है, जिससे पारे में और वृद्धि हो सकती है। इसके बाद फिर से मौसम करवट बदल सकता है। आगामी 17 अप्रैल से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा-ओलावृष्टि के आसार हैं। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में आगामी सप्ताह में भी तापमान के सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड सरकार अगले कुछ दिनों में नई सर्किल दरें कर सकता हैं घोषित,करीब 26 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते रविवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *