Weather Update:उत्तराखंड में वर्षा-ओलावृष्टि का दौर थमने के बाद मौसम शुष्क,पहाड़ से मैदान तक खिली चटख धूप, तापमान में भी वृद्धि

उत्तराखंड में वर्षा-ओलावृष्टि का दौर थमने के बाद मौसम शुष्क हो गया है। पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है, जिससे पारा फिर से उछाल मारने लगा है।
24 घंटे के भीतर ज्यादातर क्षेत्रों का अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस चढ़ गया है। हालांकि, उत्तराखंड में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत है। आगामी सप्ताह में भी वर्षा-ओलावृष्टि के दौर हो सकते हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इसके बाद पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। 17 अप्रैल के बाद प्रदेशभर में वर्षा-ओलावृष्टि हो सकती है।
🌸तापमान फिर 33 डिग्री सेल्सियस पार
रविवार को देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिली रही। दोपहर में मौसम शुष्क होने के कारण तापमान फिर 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। जिससे तपिश महसूस की गई, लेकिन सुबह-शाम हवा चलने से मौसम सुहावना बना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारे में वृद्धि हुई है, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है।
🌸फिर करवट लेगा मौसम।
पिछले तीन दिन हुई वर्षा-ओलावृष्टि के कारण भीषण गर्मी से राहत है। जबकि, पूर्व में मैदानी क्षेत्रों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जो कि अब 33 डिग्री के आसपास फिर पहुंच गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है, जिससे पारे में और वृद्धि हो सकती है। इसके बाद फिर से मौसम करवट बदल सकता है। आगामी 17 अप्रैल से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा-ओलावृष्टि के आसार हैं। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में आगामी सप्ताह में भी तापमान के सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते रविवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा धूप खिली रहेगी।