Weather Update:उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क,पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के आसार

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क होने लगा है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से तपिश महसूस की जा रही है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में अभी कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्द हवाएं भी परीक्षा ले रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, आज से ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। जिससे तापमान में वृद्धि हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

रविवार को सुबह दून में आंशिक बादल मंडराने के साथ धूप की आंख-मिचौनी चलती रही। हालांकि, दोपहर बाद ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहा और तेज धूप ने तपिश बढ़ा दी। इसके साथ ही सुबह-शाम ठिठुरन भी कम हो गई है। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है। वहीं, अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। आने वाले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से इजाफा होने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भी तपिश बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विभाग ने बारिश और बर्फ़बारी को लेकर अलर्ट किया जारी,इन जिलों में दिखेगा असर

🌸ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान भी सामान्य से अधिक

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन वर्षा के आसार कम हैं। चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं। शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रह सकता है।

🌸अल्मोड़ा का मौसम

नागर सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। सोमवार को भी मौसम के कई रूप देखने को मिले। सुबह से ही आसमान साफ रहा। लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिए। लेकिन दोपहर बाद आसमान में काले बादलों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में राज्य में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं में हिंदू महीने लिखने का सीएम धामी ने दिया निर्देश

शाम होते-होते हल्की बूंदाबांदी ने ठंड में इजाफा कर दिया। आए दिन हो रहे मौसम परिवर्तन का असर लोगों के स्वास्थ्य में भी दिखाई देने लगा है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा परंतु अपराह्न बाद आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *