ख़बर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है। रविवार को राज्य के विभिन्न स्थानों पर मौसम की पहली बर्फबारी हुई। कई इलाकों में भारी बर्फबारी देखी गई। हिमाचल प्रदेश के शिमला में पहाड़ी रिसॉर्ट क्षेत्र बर्फ से ढका हुआ था।

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है। ऐसे में भारी बर्फबारी के बाद लोगों के चेहरे खिल गए हैं।

इसके अलावा उत्तराखंड के मौसम में भी बदलाव आया है, यहां भी मौसम ठंडा हो गया है। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी बर्फबारी देखने को मिली। उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल और औली जैसे इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने यहां भी और बर्फबारी की संभावना जताई है। आईएमडी ने उत्तराखंड के नैनीताल में बर्फबारी की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  National News:मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन,73 वर्ष में हुई मृत्यु

🌸मैदानी राज्यों पर बर्फबारी का असर

रविवार को आईएमडी ने पहले लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, मंडी और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी, जिसके बाद इन इलाकों में बर्फबारी हुई। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में भी देखने को मिल रहा है, जहां बारिश और तेज हवाएं चलीं। रविवार रात दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। जिसके बाद दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है। आईएमडी के वैज्ञानिक ने बताया कि आज दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट आएगी।

🌸शीत लहर का पूर्वानुमान

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शीत लहर की भविष्यवाणी की है। हिमाचल में बर्फबारी के बाद सड़कें बर्फ से ढक गई हैं। वाहनों पर भी बर्फ की मोटी परत जमी हुई है। केदारनाथ में भी बर्फबारी देखने को मिली, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। केदारनाथ मंदिर पूरी तरह चादर से ढक गया है, आईएमडी के मुताबिक आज देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों की सेवाओं को किया जाएगा समाप्त: धन सिंह रावत

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार धूप बादल रहेंगे और घाटी वाले क्षेत्र में कोहरा छाया रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *