ख़बर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के मणिपुर मिजोरम समेत दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक तक बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का कहर बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश में मकान ढहने और पहाड़ से पत्थर गिरने से एक बुजुर्ग दंपती समेत चार लोग घायल हो गए।

वहीं, उत्तराखंड में जगह-जगह भूस्खलन के चलते आदि कैलाश मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद करनी पड़ी है। झारखंड के सिमडेगा जिले में हाकी खेलते समय बिजली गिरने से तीन खिलाड़ियों की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा समेत 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत में अगले सात दिन कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:कल से होंगी प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की कुमझवाड़ पंचायत के पलेला गांव में तीन मंजिला कच्चा मकान ढहने से मलबे में बुजुर्ग पति-पत्नी दब गए। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत मलबे से निकालकर जिला अस्पताल बिलासपुर में भर्ती करवाया। इसके अलावा मकान की धरातल मंजिल में बांधी गई सात बकरियां मलबे में दब कर मर गईं।

उधर, कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी-पंडोह के बीच चार मील के पास सुबह 7:30 बजे चलती ऑल्टो कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से कार सवार चाची और भतीजा जख्मी हो गए। दोनों अस्पताल में उपचाराधीन हैं। प्रदेश में 75 सड़कें, 19 बिजली ट्रांसफार्मर और 105 पेयजल योजनाएं ठप हैं। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आदि कैलाश मार्ग पर मालपा से कुछ दूर भारी भूस्खलन हो गया है। इससे तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया है। दोनों ओर 10 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। लोग पैदल आवाजाही कर रहे हैं। उधर, बिहार के पटना सहित कुछ जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश से गंगा नदी किनारे स्थित कई इलाके जल मग्न हो गए। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना भतरौजखान टीम की सतर्कता से स्कूटी में गांजा तस्करी कर रहे मुरादाबाद और सोनीपत के 02 तस्कर आये गिरफ्त में ढाई लाख से अधिक कीमत का 10 kg गांजा बरामद

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे दोपहर बाद हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *