Weather Update:देश के विभिन्न इलाकों में मानसूनी बारिश का दौर जारी,अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के इन जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना

देश के विभिन्न इलाकों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है, जबकि कुछ हिस्सों में बारिश में कमी के चलते गर्म और उमस भरे मौसम से राहत नहीं है। वहीं आज, 22 जुलाई, 2025 को हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। इन राज्यों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही यहां 115.6 से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।
अगले 24 घंटों के दौरान एक और पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़ व जलभराव होने का अंदेशा जताया गया है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना है।