ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड का मौसम 19 अगस्‍त 2025: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में फिलहाल भारी बारिश से राहत मिली है। अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का क्रम बना रह सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। अन्य जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है।

बारिश की रफ्तार धीमी पड़ते ही गर्मी में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। देहरादून में सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और अधिकांश हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश के दौर भी हुए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

दोपहर के बाद धूप निकल आयी जिससे उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। शाम ढलते ही हवा चलने से हल्की ठंडक भी महसूस की गई। रात के समय आसमान में फिर से बादल मंडराने लगे और बारिश के आसार भी बने रहे।

वहीं पहाड़ों में कहीं-कहीं बारिश के दौर जारी है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह भूस्खलन भी हो रहा है, जिसकी वजह से रास्ते बाधित हो रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का क्रम धीमा रहेगा। हालांकि कहीं-कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। देहरादून सहित अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और तीव्र बारिश के दौरान होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम बारिश का रहा, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार धूप बादल रहेंगे बारिश का कर्म जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *