ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में फिलहाल कोई बदलाव होने की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। पर्वतीय इलाकों में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले की कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मल्ला महल में शुक्रवार को तीन दिवसीय लिट्रेचर फेस्ट का हुआ आगाज

पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। अलकनंदा और गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। कुमाऊं मंडल के बाजपुर क्षेत्र में तेज बारिश के चलते दो लोग गंगा नदी के तेज बह गए। ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी को पार करते समय दो महिलाएं अचानक बह गई। केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से गिरे भारी मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उत्तरकाशी के डबरानी में गंगोत्री हाईवे यात्रा के लिए नहीं खुल पाया। जिससे इस बारे में बीआरओ और प्रशासन भी फिलहाल स्पष्ट हालत नहीं बता पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम धूप और बादल का रहा और बारिश भी रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *